यह प्यार का मौसम है, वेलेंटाइन डे का खुमार अपने शबाब पर है। 14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) के दिन पूरी दुनिया के लोग प्यार के इस रंग में रंग जाएंगे, ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में गिने जाने वाले भारत के उद्योगपति रतन टाटा ने भी अपने अधूरे प्यार की कहानी दुनिया के सामने शेयर की है। मौका जब बसंत ऋतु का हो तो रतन टाटा जैसी बड़ी हस्ती की लव स्टोरी के बारे में जानना और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है। दरअसल, रतन टाटा ने फेसबुक पेज 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' पर अपनी प्रेम कहानी का दुनिया के सामने खुलासा किया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई, कॉलेज डेज, माता-पिता के अलग होने और अपने स्ट्रगल के दिनों को बेहद ही मार्मिक अंदाज में बयां किया है। आइए जानते हैं रतन टाटा की जुबानी, उनके प्यार की अधूरी कहानी। 82 साल के हो चुके रतन टाटा ने तीन सीरीज की अपनी कहानी की पहली सीरीज में शेयर किया कि उनका बचपन काफी खुशहाल था, वे बेहद खुश थे और मस्ती करते थे, लेकिन माता-पिता के तलाक की वजह से उनकी जिंदगी में थोड़ी निराशा आ गई। इसी वजह से उनके भाई को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था। द...
Read real love stories who will help you to understand the real meaning of love, respect, and care. Don't forget to miss the updates from relationship helpbook and be the part of the largest love community